खुजली और त्वचा रोग के लिए घरेलू आयुर्वेदिक पक्का इलाज।

नीम द्वारा खुजली और त्वचा रोग का इलाज - Itching by neem and treatment of skin disease 

खुजली और त्वचा रोग से संबंधित रोगों से आदमी बहुत परेशान हो जाता है और इसको सही करने के लिए कई प्रकार के इलाज भी करवाता है लेकिन इस रोग से वह छुटकारा नहीं पाता है और निराशा ही उसके हाथ लगती है साथ में बहुत सारा पैसा भी व्यर्थ में नष्ट हो जाता है। परिणाम कुछ नहीं मिलता है ऐसे परेशान लोगों के लिए यहां पर एक घरेलू उपाय बताया जा रहा है जिसको अपना कर आप घर बैठे आसानी से त्वचा पर होने वाले किसी भी रोग को मिटा सकते हैं चाहे आपकी त्वचा पर खुजली हो या फोड़े फुंसी जो भी होते हैं वह आसानी से आप इस उपाय द्वारा सही कर सकते हैं। इस आयुर्वेदिक उपाय को करने के लिए आपको पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है और यह एक सफल इलाज है।

त्वचा रोग खुजली

यह भी पढ़ें; ये 5 बड़े फायदे देखकर कर सकते हैं गरम पानी पीना शुरू।

(1)-त्वचा रोग होने का कारण क्या है

त्वचा रोग होने का प्रमुख कारण है। त्वचा के अंदर नमी का आ जाना और खान पीन में गलत पदार्थों का सेवन कर लेने से और बरसात में मच्छर और कीड़े मकोड़ों के काट लेने से त्वचा रोग होने की संभावना होती है इसलिए सभी प्रोटीन विटामिन कैल्शियम युक्त भोजन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है। इसलिए मौसम के अनुसार आने वाले फल और सब्जियों का उपयोग करें जिससे कि आपके शरीर के इम्यूनिटी बरकरार बनी रहे। व मच्छर और कीड़े मकोड़ो से खुद को सुरक्षित रखें जिससे कि आपको किसी प्रकार के त्वचा रोग होने की संभावना ना बढ़े फिर भी किसी गलती के कारण आपको त्वचा रोग हो जाता है। तो आप निम्न उपाय को अपना कर घर बेठे त्वचा के किसी भी रोग को आसानी से मिटा सकते है।

(2)त्वचा रोग को मिटाने का घरेलू उपाय।

अगर किसी भी कारण से आपके त्वचा रोग हो जाता है और आप इलाज कराते कराते परेशान हो जाते हैं तो यह घरेलू उपाय एक बार जरूर करें आपको निश्चित ही इस उपाय से फायदा होगा इसके लिए आपको अपने आसपास उपलब्ध नीम के पत्तों को उपयोग करना होता है।

नीम के पत्ते

नीम आपके आसपास आसानी से मिल जाती है। इसके लिए आप नीम के पत्तों को एक एक कर तोड़ ले और इनको पानी के साथ अच्छे से उबाल ले उबालने जब यह पानी हरे हरे कलर में हो जाता है और इस पानी को आप छान ले।

नीम के पत्तों को उबालते हुए और ठंडा होने पर इसको नहाने के पानी के साथ नहाते समय पानी में मिलाकर उपयोग करें इस तरह से जब आप 5 से 7 दिन तक रोजाना इस तरह के नीम के पानी से नहाते हैं तो आपके शरीर पर होने वाले किसी भी त्वचा रोग से आप घर बैठे निजात पा लेते हैं ।

नीम के पत्तो का पानी

और इसमें आपके किसी पर भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है तथा आपका पैसा भी खर्च नहीं होता है यह बिना पैसे का इलाज जरूर करें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ही रहता है यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

और अधिक जानकारियां पाने के लिए फेसबुक पर फॉलो करें

https://youtu.be/R8JvNbLcfco

खुजली और त्वचा रोग से परेशान लोगों के लिए घरेलू उपाय देखें।